मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पिकअप चालक के साथ की मारपीट, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा - पुलिसकर्मी ने वाहन चालक को थप्पड़

नीमच में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने पिकअप वाहन के चालक के साथ की मारपीट कर दी. जिस पर गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को घेरकर जमकर हंगामा किया.

पिकअप चालक

By

Published : Sep 3, 2019, 11:51 AM IST

नीमच।फवारा चौक के पास एक यातायात पुलिसकर्मी ने पिकअप चालक के साथ मारपीट कर दी. दरअसल पिकअप चालक ने एंबुलेंस को साइड देने के चक्कर में पुलिसकर्मी के रोकने पर थोड़ा आगे जाकर वाहन रोका, जिस पर गुस्साये पुलिसकर्मी ने वाहन चालक को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये और पुलिसकर्मी को घेर लिया. हंगामा देख कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया और वाहन चालक को को जांच का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

पिकअप चालक के साथ मारपीट

ये था पूरा मामला

शहर के एसपी कार्यालय के पास ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाया हुआ था, उसी दौरान जिले के कुकडेंश्‍वर तहसील निवासी मनीष पोरवाल अपने निजी काम से पिकअप वाहन लेकर नीमच आए थे. जब वह एसपी कार्यालय के पास से गुजर रहे थे, उसी समय पोरवाल के वाहन से एक 108 ने साइड मांगी. इस पर पोरवाल ने साईड दी लेकिन उसी समय पुलिसकर्मी ने पिकअप वाहन चालक पोरवाल को वाहन राकने के लिए हाथ दिया तो वाहन चालक ने इशारा करते हुए आगे जाकर वाहन रोकने की बात कही. जैसे ही पिकअप वाहन चालक पोरवाल वाहन से उतरा तो पुलिसकर्मी आया और उसने जोरदार थप्‍पड जड़ दिया.

गुस्‍साए वाहन चालक और उसके साथियों ने मौके पर हंगामा करना शुरू कर दिया. जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, पूरी घटना की जानकारी पर केंट थाना टीआई अजय सारवान मौके पर पहुंचे और वाहन चालक को समझाइश दी और मामला जानकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर वाहन चालक ने माना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details