मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नर्मदा बचाओ आंदोलन के सदस्यों ने नेशनल हाई-वे किया जाम - नर्मदा बचाओ आंदोलन

धार जिले के खलघाट में मुंबई-आगरा नेशनल हाई-वे पर सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावितों ने अपनी मांगों को लेकर चक्काजाम कर दिया.

traffic jam on Mumbai-Agra National Highway

By

Published : Aug 13, 2019, 9:28 PM IST

धार। जिले के खलघाट के टोल टेक्स के पास मुंबई-आगरा नेशनल हाई-वे पर नर्मदा बचाओ आंदोलन कि प्रमुख मेधा पाटकर और कार्यकर्ताओं के साथ हजारों डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. उनकी मांग है की प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आदर्श पुनर्वास नीति के तहत जिन मूलभूत सुविधाओं की दरकार है, उन्हें सरकार मुहैया नहीं कर रही है.

मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर चक्काजाम
वही सरदार सरोवर बांध के गेट बंद किए जाने के बाद धीरे- धीरे नर्मदा का वाटर लेवल बढ़ रहा है. जिससे नर्मदा का पानी बांध के डूब क्षेत्र के 192 गांव में घुस रहा है इसी के चलते डूब क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं साथ ही जिन स्थानों पर डूब प्रभावित क्षेत्र के लोगों का विस्थापन हुआ है, वहां पर मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है और राहत केंद्रों की भी हालत तो बहुत खराब हैइन्ही मांगों को लेकर चक्काजाम किया गया है जिसके चलते बड़ी संख्या में टोल टैक्स के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है, मेधा पाटकर का कहना है की हमारा प्रर्दशन केंद्र सरकार और गुजरात सरकार के खिलाफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details