मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की कार्रवाई से व्यापारी खफा, अनिश्चिकालीन मंडी बंद करने का ऐलान - food market

नीमच जिले में 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत व्यापारियों पर हो रही लगातार कार्रवाई से व्यापारी नाराज हैं. जिसके बाद व्यापारियों ने मंडी को अनिश्चितकालीन बंद करने का ऐलान किया है.

Traders announced to close indefinite market
व्यापारियों ने किया अनिश्चितकालीन मंडी बंद करने का ऐलान

By

Published : Feb 18, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:36 PM IST

नीमच। 'शुद्ध के लिए युद्ध अभियान' के तहत व्यापारियों पर लगातार कार्रवाई जारी है, जिसके कारण व्यापारी नाराज हैं. व्यापारियों ने खाद्य अधिकारी को चेतावनी दी है कि कार्रवाई पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने कहा कि खाद्य विभाग को बार-बार समझाने के बावजूद नैचुरल उपज की सैंपलिंग की जा रही है, जो सही नहीं है.

व्यापारियों ने किया अनिश्चितकालीन मंडी बंद करने का ऐलान

कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि मंगलवार से कृषि उपज मंडी अनिश्चितकालीन तक बंद रखी जाएगी. साथ ही कहा कि कोई भी नीलामी प्रक्रिया में भाग नहीं लेगा. पिछले दिनों अभियान के तहत जिले के तीन मिलावटखोरों पर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने के मामले में रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी.

वहीं पिछले दिनों भोपाल की खाद्य विभाग की टीम ने नीमच के दो संस्थानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें 8 लाख से अधिक की कृषि उपज को जब्त कर 7 सैंपल लिए थे. भोपाल टीम की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और व्यापारियों में बहस हुई थी. मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश भारद्वाज के साथ अन्य व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध भी किया था. इस पर खाद्य अधिकारियों का कहना था कि कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार की गई है.

Last Updated : Feb 18, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details