मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट: तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - One killed in road accident in Jhabua

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में NH-12 बोड़ा जोड़ के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी हादसे में युवक का पैर कटकर अलग हो गया. झाबुआ के रायपुरिया-पेटलावद मार्ग पर भद्रकाली मंदिर के पास दो बाइक की आपस मे भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई नीमच के मनासा-रामपुरा रोड पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की डिवाइडर से टकराने के बाद मौत हो गई.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Aug 24, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 8:19 PM IST

नीमच/राजगढ़/झाबुआ।मध्यप्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि लगभग पांच लोग हादसे में घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में NH-12 बोड़ा जोड़ के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर से युवक की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी हादसे में युवक का पैर कटकर अलग हो गया. जिसे गंभीर अवस्था में हंड्रेड डायल की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जिसे उपचार के बाद ही तुरंत भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया. लेकिन नरसिंहगढ़ से 10 किलोमीटर दूर ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया.

कंटेनर की टक्कर से एक की मौत

मृतक भजन सिंह ग्राम पंचायत में सचिव पद पर कर्मचारी था, जनपद पंचायत में लाइब्रेरी के लिए पुस्तके लेने जा रहा था तभी उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं नरसिंहगढ़ पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

झाबुआ के रायपुरिया-पेटलावद मार्ग पर भद्रकाली मंदिर के पास दो बाइक की आपस मे भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन युवक घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक पर कुल 4 लोग सवार थे. एक्सीडेंट के बाद मौके से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी. जिसके बाद डायल हंड्रेड ने घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया.

पुलिस के मुताबिक सड़क हादसा रायपुरिया थाना क्षेत्र में घटा है. फिलहाल मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर घायलों के बयान के लिए पुलिस पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची है. बताया जा रहा है कि एक बाइक चालक पेटलावद की ओर से रायपुरिया जा रहा था जबकि दूसरा बाइक चालक रायपुरिया से पेटलावद की ओर आ रहा था, तभी तेज गति के कारण बाइक चालक अपने वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया जिसके चलते यह दुर्घटना घटी है.

नीमच के मनासा-रामपुरा रोड पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की डिवाइडर से टकराने के बाद मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाने के सामने दो बाइक सवार आपस में टकरा गए, जिससे मनासा का रहना वाला पुष्कर काछी की डिवाइडर से टकराने के कारण मौत हो गई. मौके पर पहुंची 108 व डायल 100 की मदद से दोनों को मनासा शासकीय अस्पताल लाया गया घायल का मनासा अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है व मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details