नीमच।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. राशन और सब्जी की दुकान छोड़कर लगभग सभी व्यापार और काम बंद हैं. ऐसे में कुछ लोग इस समय का अपनी प्रतिभा को निखारने में उपयोग कर रहे हैं . तो वहीं कई लोग लॉकडाउन का उपयोग कर समाज के लिए नजीर पेश कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नीमच जिले के मनासा तहसील स्थित गांव भाटखेड़ी का है. जहां तीन भाइयों ने मिलकर अपने ही आंगन में कुआं खोदना शुरू कर दिया है.
लॉकडाउन में हुई पानी की किल्लत, तीन भाइयों ने मिलकर आंगन में खोद दिया कुआं - तीन भाइयों ने खोदा कुआं
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में कुछ लोग इस समय का अपनी प्रतिभा को निखारने में सदुपयोग कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग लॉकडाउन का उपयोग कर समाज के लिए नजीर पेश कर रहे हैं.
दरअसल, नीमच जिले के मनासा तहसील के भाटखेड़ी गांव में महेश, पीयूष और अर्जुन कुशवाहा तीनों भाइयों ने मिलकर पानी की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए अपने ही आंगन में कुआं खोदने का काम शुरू किया है. अब तक 15 फीट कुएं को इन तीनों भाइयों ने मिलकर खुदाई की है. खुदाई का काम प्रतिदिन जारी है.
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान समय का उपयोग करने के लिए तीनों भाइयों ने मन बनाकर कुआं खोदने की शुरुआत किया था. लेकिन अब तीनों की मेहनत से कुआं मूर्त रूप ले लिया है. जिनकी लोग अब सराहना भी कर रहे हैं.