मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच: राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - killed national bird peacock

मोर की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को रामपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक मोर का पोस्टमार्टम कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

neemuch
neemuch

By

Published : Sep 6, 2020, 3:04 PM IST

नीमच। रामपुरा तहसील मुख्यालय के ग्राम सोनड़ी में कुछ लोगों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को मारकर एक कट्टे में भरकर खेत में फेंक दिया था, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने रामपुरा थाने में दी. ग्रामीणों की सूचना पर रामपुरा थाना व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच कर 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद रामपुरा थाना पुलिस सभी आरोपियों को थाने ले गई और मृतक मोर को वन विभाग के सुपुर्द किया गया.

इसके बाद मृत मोर का पोस्टमार्टम मनासा में किया गया. मोर की हत्या की जांच करने पर तीन आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय पक्षी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया. 3 आरोपियों में नितेश निवासी ब्रह्मपुरा, बंटी निवासी बरडिया, नरेंद्र निवासी ब्रह्मपुरा के बताए गए हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details