नीमच। रतनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कांकरिया तलाई गांव में रात के समय बदमाश लहसुन से भरी पिकअप चुराकर भाग निकले. लहसुन चोरी के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस टीम ने कांकरिया तलाई से आने-जाने वाले मार्गों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इस दौरान पता चला कि पिकअप के पीछे एक बोलेरों चल रही है. इसी के आधार पर पुलिस ने जंगल में सर्चिग शुरू कर दी. महज 24 घंटे के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पिकअप के साथ गिरफ्तार कर लिया.
लहसुन से भरी पिकअप को चुराने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे - SP Suraj Kumar Verma
नीमच जिले में लहसुन से भरी पिकअप को चुराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![लहसुन से भरी पिकअप को चुराने वाले 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे accused arrested for stealing pickup loaded with garlic](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10196815-621-10196815-1610340607324.jpg)
तीन आरोपी गिरफ्तार
कांकरिया तलाई निवासी चेतन शांतिलाल जैन ने कहा कि 42 कट्टों में लहसुन भरकर वाहन घर के बाहर खड़ा किया गया था, जिसे कृषि मंडी बेचने जाना था, लेकिन अगले ही दिन सुबह वाहन नहीं पाया गया. चोरी की जानकारी रतनगढ़ थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसपी सूरज कुमार वर्मा ने एक टीम गठित की, जहां टीम ने 24 घंटे के भीतर चोरी का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
Last Updated : Jan 11, 2021, 2:04 PM IST