नीमच।मनासा के कुकड़ेश्वर कस्बे में चोरी के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इन वारदातों को रोकने के लिए एसपी सूरज कुमार ने एक टीम गठित की थी. इस टीम ने लाखों रुपए और ज्वैलरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 15 लाख की ज्वैलरी और रपये बरामद किए हैं. साथ ही मोबाइल बरामद किया है.
कुकड़ेश्वर में दो जगहों पर हुई थी चोरियां
कुकडेंश्वर कस्बे में 21 मार्च को ग्राम आराम नगर चौकी के कन्जार्ड़ा में लाखों रूपये की चोरी का पुलिस पर्दाफाश कर चुकी है. फरियादी गोपाल पोरवाल ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उनके एक सूने मकान का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी सहित 7 लाख 47 हजार रूपये का सामन चुरा कर ले गए. घटना के बाद कुकडेश्वर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी.
15 लाख की ज्वैलरी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार तूफान गुर्जर गिरफ्तार
दूसरी फरियादी ख्वाजा हुसैन उर्फ घीसु खान ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी बेटी के ससुराल गए थे लेकिन जब वह वापस घर आए तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर जाने के बाद सारा सामान इधर उधर बिखरा हुआ था. वहीं बदमाश अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी और नगदी ले गए थे. पुलिस ने तूफान गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह प्रभुलाल भील और दिनेश बंजारा के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है.