मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीसरी कक्षा के छात्रों ने दान किए गुल्लक के पैसे, लोग कर रहे जमकर तारीफ - MP

नीमच के तीसरी कक्षा के 2 छात्रों ने अपना गुल्लक तोड़कर ग्राम पंचायत भवन पहुंचे. जहां तहसीलदार को गुल्लक के पैसे दान कर मानवता की मिसाल पेश की. जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

Third students of Neemuch district donated money of piggy bank
नीमच जिले के तीसरी के छात्रों ने दान किए गुल्लक के पैसे

By

Published : Apr 7, 2020, 5:21 PM IST

नीमच। देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के कारण परेशान हो रहे लोगों की मदद के लिए समाज के हर समुदाय से लोग आगे आ रहे हैं. अपने सामर्थ्य के अनुसार दान भी कर रहे हैं.इसी कड़ी में नीमच के तीसरी कक्षा के 2 छात्रों ने अपना गुल्लक तोड़कर ग्राम पंचायत भवन पहुंचे. जहां तहसीलदार को गुल्लक के पैसे दानकर मानवता की मिसाल पेश की. जिसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं.

तीसरी कक्षा के 2 छात्रों ने दान किए गुल्लक के पैसे

दरअसल, नीमच जिले के मनासा तहसील के ग्राम भाटखेड़ी में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले 2 छात्र कुलदीप और सुमित विश्वकर्मा ने अपनी गुल्लक को तोड़कर अपने दादा कैलाश सुधार के साथ ग्राम पंचायत भवन पहुंचे. जहां उन्होंने तहसीलदार केसी तिवारी, नायब तहसीलदार रश्मि धुर्वे और थाना प्रभारी केएल डांगी को 21 हजार रुपए दान किए.

दोनों छात्रों द्वारा दी गई राशि को तहसीलदार ने रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच को दान कर दिया है. जिससे आवश्यकतानसार कोरोना पीड़ित और लॉकडाउन से परेशान लोगों की मदद की जा सके. आपको बता दें कि इससे पहले भी नीमच के दो बच्चों ने अपने गुल्लक का पैसा दान किया था. जिनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर तारीफ की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details