नीमच। जिले में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मनासा में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रामीण पुलिस थाने के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, बावजूद इसके पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. चोरों के निशाने पर खेत में लगे मोटर हैं, मोटर चोरी होने से किसानों को सिंचाई में भी काफी दिक्कत हो रही है.
पांच किसानों के खेत में लगे मोटर चोरों ने उड़ाए, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई - चोरियों से ग्रामीण परेशान
मनासा थाना क्षेत्र के देवरी खवासा गांव में खेत में लगे पांच किसानों के मोटर चोरी हो गए, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
चोरी की घटनाओं से ग्रामीण परेशान
मनासा थाना क्षेत्र के देवरी खवासा गांव में आरोपियों ने पांच किसानों के मोटर निकाल ले गए, इस पूरे मामले में किसानों का कहना है कि यदि आरोपियों में पुलिस का भय होता तो आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले 100 बार सोचते, लेकिन पुलिस तो सुनवाई ही नहीं कर रही है.
Last Updated : Nov 17, 2019, 1:19 PM IST