नीमच। जिले के कुकड़ेश्वर नगर में चोरी का मामला सामने आया है, चोरों ने नगर के व्यस्ततम मार्ग से ज्वेलरी सहित 3 लाख के कैश पर हाथ साफ कर दिया, फिलहाल कुकड़ेश्वर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सूने मकान से लाखों रुपए की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
नीमच में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और घर से लाखों के जेवरात और कैश लेकर फरार हो गए, वहीं शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी अनुसार नगर के व्यस्ततम मार्ग मनासा-रामपुरा रोड पर बने राजेंद्र खाती के मकान पर चोरों ने दिन में चोरी कर ली, राजेंद्र खाती ने कुकड़ेश्वर थाने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, रिपोर्ट में बताया गया कि राजेन्द्र अपने कुएं पर सुबह करीब 9:00 बजे चला गया था, दिन के करीब 2:00 बजे उसकी पोती मीनाक्षी ने फोन पर बताया कि घर का सामान अस्त-व्यस्त है, इसके बाद राजेन्द्र घर गया, जहां देखा कि घर के गेट का ताला खुला था, कमरे के अंदर रखा ड्रम का ढक्कन और ताला टूटा था.
ड्रम में रखे 3 लाख जो कि 500-500 के नोट थे गायब थे, अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर भी गायब हैं, जिसे कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया, ज्वेलरी पुरानी और पुश्तेनी थी, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.