नीमच। जिले के मनासा की हासपुर ग्राम पंचायत के शासकीय स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है. खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोर लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
कंप्यूटर कक्ष से लाखों का माल उड़ा ले गया चोर, तीन दिन तक स्कूल प्रबंधन को नहीं लगी भनक - chori
जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, अब शिक्षा के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं. मनासा के हासपुर शासकीय स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है.
स्कूल के कम्प्यूटर कक्ष में चोरी
खिड़की के रास्ते कंप्यूटर कक्ष में दाखिल हुए चोर ने दो कंप्यूटर, दो यूपीएस, एलईडी, बैटरी सहित लाखों का समान उड़ा ले गया. शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार शॉट-सर्किट के चलते कम्प्युटर कक्ष कई दिनों से बंद था. जिसके लिए इलेक्ट्रिशियन को बुलाया गया था, तब घटना की जानकारी लगी.