नीमच। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लिए 21 दिनों के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया, लेकिन अभी भी ऐसे लोग है, जो इसका सही ढंग से पालन नहीं कर रहे है. लॉकडाउन के दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलना मना है, लेकिन नीमच में लोग नहीं मान रहे है. पुलिस के लाख कोशिश के बाद अब ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जा रही है. एक दिन में 15 से ज्यादा वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं, जिसमें 250 रुपए तक का जुर्माना वसूला जा रहा है. जबकि कई वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया जा रहा है.
नीमचः लॉकडाउन में घूमना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा चालान
नीमच में लॉकडाउन के बाद भी लोग सड़कों पर उतर रहे है, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती बरतते हुए चालानी कार्रवाई शुरु कर दी. अब तक जिले में 15 से ज्यादा वाहनों के 3हजार 750 रुपये के चालान काटे गए.
पुलिस ने काटा वाहनों का चालन
लॉक डाउन में हर किसी को घर के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है. पुलिस की तरफ से सड़क पर घूम रहे लोगों को रूकवाकर उनसे बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है, लेकिन पुलिस सख्ती बरतकर वाहनों का चालान काट रही है. ऐसे लोगों के चालान काट कर उनके हाथ में कागज थमा दिया जाता है. पुलिस ने चालान काटने हुए 15 से ज्यादा वाहनों के 3750 रुपये के चालान काटे है.