नीमच।काले सोने के नाम से प्रसिद्ध अफीम अब खेतों से निकलकर किसानों के घरों में पहुंच गई है. यहां से इसे सरकार के हाथों में सौंपने के बीच किसानों को इसकी रखवाली के लिए दिन-रात एक करना पड़ रहा है. कई किसान तो गांव में एक जगह अफीम रखकर बारी-बारी से रखवाली कर रहे हैं. इसके बाद भी तस्कर किसानों की अफीम लूटने में लगे हैं. पिछले एक सप्ताह में नीमच में 2 घटनाएं सामने आई हैं. ताजा घटना बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम आसपुरा की है.
बघाना थाना क्षेत्र की है घटना
दरअसल, सोमवार की देर शाम अफीम लूटने की नियत से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने किसान के साथ काफी मारपीट की. इस दौरान किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि, बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा. ये घटना बघाना थाना क्षेत्र के ग्राम आसपुरा की है.
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह नरवारिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटना स्थल का मुआयना करने के बाद बदमाशों की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल ने बताया कि किसान का मकान गांव के बाहर जंगल में होने के कारण बदमाशों द्वारा यह प्रयास किया गया था.
दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज
अफीम लूटने का असफल प्रयास
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 08.30 बदमाशों ने घर का दरवाजा खुला देख किसान अम्बालाल पाटीदार पर के सिर पर पत्थर हमला किया. जिसके बाद बदमाश घर में घुसे और वहां रखे अफीम के कुंडे को लूटने का असफल प्रयास किया, लेकिन किसान की सर्तकता से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए. हांलाकि, इस बीच तीनों बदमाशों ने किसान के साथ बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया.