नीमच। लॉकडाउन की वजह से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा रहा है, जिसके चलते लोग करोड़ों रुपये की सहायता राशि राहत कोष मे जमा करवा रहे हैं. इसी को देखते हुए मनासा तहसील के महागढ़ मे प्रियंका चंद्रावत और उनकी लड़कियों की टीम ने हौसला दिखाते हुए गांव के हर मोहल्ले मे जाकर लोगों को जागरूक करने का काम शुरू किया है. साथ ही कई अन्य गांवों मे जाकर लोगों को इस बीमारी से कैसे बचा जा सकता है उस के बारे मे जानकारी दे रही है.
नीमच : कोरोना से जंग में मदद के लिए आगे आई जिले की लडकियों की ये टीम
मनासा तहसील के महागढ़ मे प्रियंका चंद्रावत और उनकी लड़कियों की टीम गांव के हर मोहल्ले में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही हैं. वहीं उन्होंने जन सहयोग से 12000 रुपये की राशि एकत्रित कर मनासा एसडीएम एस.आर.सोलंकी को सौंपी.
लड़कियों की टीम जरूरत मंदों को निजी सहयोग से खाने पीने के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करवाने जैसे काम कर रही हैं. टीम ने तीन दिन मे जन सहयोग से 12000 रुपये की राशि एकत्रित कर मनासा एसडीएम एस.आर.सोलंकी को सौंपी, इस सराहनीय कार्य के लिए सभी ने गांव की बेटियों की तारिफ की. साथ ही एसडीएम ने आगे भी इसी तरह के काम करने की उपेक्षा की साथ हर संभव हेतु मदद व अच्छे भविष्य की कामना की.
प्रियंका चंद्रावत ने बताया के इस काम में पंचायत कर्मचारी पवन शर्मा , मनोज लोहार ने भी अपना सहयोग दिया. इस दौरान लोगों ने कई तरह के गलत कमेंट भी किये पर लोगों की ना सुनकर खुद के हौसले पर काम करना शुरू किया है, और आगे भी करेंगें.