नीमच। देश में कोरोना वायरस के चलते नगर परिषद, राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन ने सभी होटलों पर बनी हुई मिठाई और मावे को नष्ट करवाया. कुकड़ेश्वर नगर में नायब तहसीलदार अर्पित मेहता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी केएल सूर्यवंशी और पुलिस प्रशासन की टीम ने शहर के होटल पर रखी हुई 6 दिन पुरानी मिठाइयों को पूरी तरह से नष्ट कराया.
प्रशासन की होटल व्यापारियों पर कार्रवाई, दुकानें खुलवाकर मिठाई नष्ट करवाई
नीमच जिले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए पहले से बनी मिठाइयों को नष्ट करवाया. अधिकारियों ने सभी लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
प्रशासन ने व्यापारियों पर की कार्रवाई
अधिकारियों ने सभी किराना, सब्जी, दूध व्यापारी से अनुरोध किया कि पुरानी खाद्य सामग्री को नष्ट कर लोगों के स्वास्थ्य में सहयोग करें. अधिकारियों ने सभी को हिदायत दी है कि समय पर दुकानों को समय पर खोलें और बंद करके सहयोग करें. सभी आमजन से अपील की जा रही है कि लॉकडाउन का पालन करें.