नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बुज में एक युवक ने दूसरे युवक पर पत्थर से वार कर हत्या कर दी, मौका-ए-वारदात पर हत्या करने वाले युवक की चाची भी मौजूद थी.
भाई की हत्या के शक में हत्या, आरोपी गिरफ्तार - MP new
नीमच जिले में एक युवक ने अपने भाई की हत्या की आशंका में एक व्यक्ति की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी.
आरोपी की चाची ने घटना के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, फिर घेराबंदी कर जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी ने अपना जुर्म कुबुल कर लिया है.
रामपुरा पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय आरोपी मनोहर भील ने अपने भाई की मौत की आंशका में युवक को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने युवक पर पत्थर से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. गंभीर चोट आने की वजह से युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.