नीमच। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के लिए उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 वर्ग 1 एवं 2 का विज्ञापन जारी कर 17 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी. इस परीक्षा के परिणाम अक्टूबर 2019 में आए थे, जिसके बाद फरवरी 2020 में चयन सूची जारी हुई थी.
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया-2018 शुरू करवाने की मांग, शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन - जिला संयोजक हेमंत लोहार
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के लिए उच्च श्रेणी शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2018 की भर्ती निकाली गई थी, जिसकी चयन सूची जारी करने के बाद भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रोकी हुई है. प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करने के लिए शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, चयनित सूची जारी करने के बाद भी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है, जिसके चलते चयनित शिक्षकों ने भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग की है. जिला संयोजक हेमंत लोहार ने बताया कि जुलाई 2020 में 3 दिन दस्तावेज सत्यापन होने के बाद कोरोना संक्रमण का दौर बताकर भर्ती प्रक्रिया रोक दी गई थी. लेकिन अब स्कूलों में चयनित शिक्षिकाओं की भर्ती की बजाय अतिथि शिक्षकों को नियुक्त किया जा रहा है.
बता दें कि शिक्षकों ने नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर को मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही उन्होंने मांग रखी है कि उक्त भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ करवाई जाए.