नीमचः जिले में ब्लैक ऑयल को फिल्टर कर बायो डीजल के नाम से सिंथेटिक डीजल बेचने की शिकायत पर प्रशासन ने हाईवे पर स्थित नाकोड़ा लुब्रीकेंट फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. मौके पर पहुंचकर जब ऑयल की सैंपलिंग की गई तो वह सिंथेटिक डीजल निकला. फिलहाल प्रशासनिक टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है.
बायो डीजल बेचने की मिली थी शिकायत
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने छह घंटे की कार्रवाई के बाद नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री को सील किया. जिले में बायो डीजल बेचने की शिकायत मिलने पर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए थे. इस पर अमल करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने रामपुरा, मनासा, जावद में कार्रवाई करते हुए छह पेट्रोल पंपों की जांच की. जांच में मिलावट मिलने पर आपूर्ति विभाग ने पंचनामा बनाकर छह पेट्रोल पंपों को सील कर दिया. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले नागदा में प्रशासन को बायो डीजल बेचने की शिकायत मिली थी. संचालक ने बताया कि डीजल नीमच की श्री साईं ट्रेडर्स को सप्लाई होता है.
जांच में फेल निकलने सैंपल
शिकायत पर उज्जैन प्रशासन ने श्री साईं ट्रेडर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम को रवाना किया. टीम में एसडीएम, तहसीलदार, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को शामिल किया गया. टीम ने फर्म संचालक मोहित बंसल निवासी भीलवाड़ा की उपस्थिति में जांच की. इस दौरान 12 सैंपल लिए गए, जो जांच में फेल निकल. शाम करीब पांच बजे फैक्ट्री को सील कर दिया गया.