मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में उर्वरक-बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण, तीन को कारण बताओ नोटिस - नीमच में उर्वरक बीज

नीमच जिले के मनासा विकासखंड में उर्वरक बीज निरीक्षक व सहायक संदीप परमार ने उर्वरक बीज व कृषि दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान निरीक्षण में कमिया मिलने पर उक्त दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

Surprise inspection of fertilizer seeds
कृषि दवाई दुकानों का औचक निरीक्षण

By

Published : Oct 13, 2020, 3:04 PM IST

नीमच।कृषि विभाग द्वारा मनासा विकासखंड की उर्वरक बीज व कृषि दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान दुकानों से उर्वरक बीजों व दवाइयों की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सैंपल लिए गए, जिनमें खामियां पाई गईं. इस दौरान उर्वरक बीज निरीक्षक व सहायक संदीप परमार ने उक्त दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि, अगर जवाब संतुष्टि पूर्वक नहीं दिया गया, तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

कृषि सेवा केंद्र महागड़, वैष्णव कृषि सेवा केंद्र कुकड़ेश्वर व गुंजन कृषि सेवा बाजार में औचक निरीक्षण किया गया. कृषि विभाग के औचक निरीक्षण की कार्रवाई से क्षेत्र के कृषि दवाइयों व उर्वरक बीज के दुकानदारों में हड़कंप मच गया. साथ ही उर्वरक बीज निरीक्षक परमार ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि, किसान जब भी उर्वरक बीज व कृषि दवाइयां दुकानों से लेने जाएं, तो अपना आधार कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं व दुकानदारों से पक्का बिल जरूर लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details