मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बाइक में टक्कर, दो छात्र घायल - Neemuch

मनासा कॉलेज से लौट रहे छात्रों की बाइकों की आपसी भिड़ंत में दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए.

road accident
सड़क हादसा

By

Published : Feb 5, 2021, 2:21 AM IST

नीमच। मनासा नीमच रोड पर आर वी कॉलेज के सामने दोपहर 11 बजे दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई. जिसमें दो व्यक्ति को गंभीर चोट लगी. घटना तेज गति और स्पीड ब्रेकर ना होने से हुई है. जिन्हें 108 एंबुलेंस थाना मनासा के ईएमटी सोनू सिंह चंद्रावत और पायलट चंद्रकांत शर्मा की सहायता से प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनासा हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया.

आरवी कॉलेज के छात्र और एनएसयूआई अध्यक्ष दीपर गुजर ने बताया कि कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर को लेकर हमने पिछले साल चक्का जाम भी किया था. साथ ही इस मामले में संबंधित विभाग में स्पीड ब्रेकर बनाने हेतु कई बार आवेदन भी दिए पर अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बना. नीमच मनासा रोड पर कालेज के सामने ब्रेकर ना होने से पहले भी कई बार सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा चुके है.अगर जल्द ही स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया तो कालेज के छात्रों को फिर से सड़क पर उतरने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details