मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक के ट्रांसफर का छात्रों ने किया विरोध, स्कूल में जड़ा ताला - Neemuch News

जिले के कोटड़ी गांव के छात्रों ने शिक्षक हरिशंकर चौहान के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि यदि सर का ट्रांसफर नहीं रुका तो स्कूल व आगामी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे

Student protests
शिक्षक का ट्रांसफर, छात्रों का प्रदर्शन

By

Published : Dec 8, 2019, 4:06 PM IST

नीमच। जिले के कोटड़ी गांव के छात्रों ने शिक्षक हरिशंकर चौहान के ट्रांसफर के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्रों ने बताया कि अगर सर का ट्रांसफर नहीं रुका तो स्कूल और आगामी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और सड़क जाम कर दिया. दरअसल कोटड़ी इस्तमुरार स्कूल में पदस्थ शिक्षक हरिशंकर चौहान का तबादला कोटड़ी से कोज्या कर दिया.

शिक्षक का ट्रांसफर, छात्रों का प्रदर्शन

स्कूल में जड़ा ताला, सड़क किया जाम
छात्रों का कहना है कि शिक्षक के जाने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. अगर चौहान सर का ट्रांसफर नहीं रुकवाया गया तो हम आने वाली परीक्षा में नहीं बैठेंगे. छात्रों ने स्कूल में तालाबंदी कर गेट पर धरना प्रदर्शन किया. जब कोई प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं गया तो छात्रों ने एबीवीपी के साथ मिलकर नीमच-जीरन रोड जाम कर दिया, जिससे 3 घंटे यातायात प्रभावित रहा.

जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया और स्कूल प्राचार्य बीएल झावरिया ने छात्रों के आक्रोश को शांत करवाया. छात्रों ने जीरन तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौंपा और जल्द ही चौहान सर का ट्रांसफर रुकवाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details