नीमच। स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 14 फरवरी को परीक्षा को लेकर प्राचार्य और एबीवीपी के छात्र नेताओं में हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है, इसी कड़ी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य एलएन शर्मा का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की.
भीड़ बढ़ाने के लिए आयोजित किया करियर मेला, छात्रों ने फूंका प्राचार्य का पुतला - नीमच खबर
नीमच स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी के छात्र नेताओं और प्राचार्य के बीच हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.
सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां प्राचार्य के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर छात्र नेता लोकेश चांगल ने कहा कि 12 और 13 फरवरी को आयोजित करियर अवसर मेले में सीसी परीक्षा के नाम से भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाया गया था, लेकिन परीक्षा नहीं ली गई थी.
जब इस बारे में छात्र नेता छात्रों के साथ प्राचार्य से बात करने पहुंचे तो उन्होंने बदसलूकी की और गुंडा बता दिया, जिसको लेकर विद्यार्थियों ने प्राचार्य का पुतला दहन किया. विद्यार्थियों ने कहा कि प्राचार्य उनसे माफी मांगे.