मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जी फेसबुक आईडी से महिला अध्यापकों को करता था अश्‍लील मैसेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kent Police Station

नीमच जिले में पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर महिला अध्यापकों को अश्लील मैसेज किया करता था. रोज - रोज की छेड़खानी से तंग आकर पीड़ित महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

CSP Rakesh Mohan Shukla
सीएसपी राकेश मोहन शुक्‍ला

By

Published : Jun 3, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Jun 3, 2020, 11:15 PM IST

नीमच।पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले अपनी ही महिला टीचर की फर्जी फेसबुक प्रोफ़ाइल बनाई, फिर उसी प्रोफ़ाइल से खुद के स्कूल की महिल अध्यापकों को अश्लील मैसेज करके परेशान करने लगा. रोज- रोज की छेड़खानी से तंग आकर पीड़ित महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अश्‍लील मैसेज भेजने वाल आरोपी गिरफ्तार

सीएसपी राकेश मोहन शुक्‍ला ने बताया कि, नीमच के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं को उसी स्कूल का नाबालिग छात्र परेशान कर रहा था. आरोपी ने शिक्षिका की फोटो लगाकर फेसबुक पर फेक आईडी बनाता और अन्य टीचर्स से बातें करते हुए उन्हें परेशान करता था, साथ ही अश्लील बातें करते हुए शिक्षिकाओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. जिसकी शिकायत शिक्षिकाओं ने एसपी मनोज कुमार से की थी. एसपी के निर्देश पर साइबर सेल के माध्यम से नाबालिग का पता लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर विभिन्न धाराओं के साथ ही आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है. सीएसपी ने कहा, युवक के माता-पिता को समझाया गया हैं, युवक की भी काउंसलिंग की जाएगी. इसके साथ ही मामले को न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details