नीमच।खेत पर काम करने के दौरान किसान के एक खेत पर नर कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई. नीमच जिले के जावद थाना की सरवानिया महाराज चौकी स्थित ग्राम बरखेड़ामीणा के एक खेत में कंकाल मिला हैं. पुलिस ने लापता युवक की शिनाख्त करने के लिए कंकाल को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने कंकाल की फॉरोंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भाेपाल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक एक किसान के खेत में काम कर रहा था तभी काम के दौरान नर का कंकाल किसान को दिखा. इसके साथ ही घटना स्थल पर कपड़े, टोपी और चप्पल मिली. इसकी सूचना किसान ने पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सूरज वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि यह कंकाल राजू धाकड़ के खेत से बरामद किया है. जहां सरसों की फसल काटने के लिए करीब एक माह बाद मजदूरों से काम शुरू कराया था. फसल काटते समय मजदूरों ने वहां नर कंकाल पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी.