मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां का दावा! लापता बेटे का है खेत में मिला नर कंकाल, जांच के लिए भेजा भोपाल - Sample sent to Bhopal for investigation

नीमच जिले के जावद थाना की सरवानिया महाराज चौकी स्थित ग्राम बरखेड़ामीणा के एक खेत में कंकाल मिला हैं. पुलिस ने लापता युवक की शिनाख्त करने के लिए कंकाल को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.

Stuck due to finding of male skeleton in Neemuch village Barkhedamina
खेत में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

By

Published : Jan 29, 2021, 8:09 PM IST

नीमच।खेत पर काम करने के दौरान किसान के एक खेत पर नर कंकाल मिलने के बाद सनसनी फैल गई. नीमच जिले के जावद थाना की सरवानिया महाराज चौकी स्थित ग्राम बरखेड़ामीणा के एक खेत में कंकाल मिला हैं. पुलिस ने लापता युवक की शिनाख्त करने के लिए कंकाल को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने कंकाल की फॉरोंसिक जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भाेपाल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक एक किसान के खेत में काम कर रहा था तभी काम के दौरान नर का कंकाल किसान को दिखा. इसके साथ ही घटना स्थल पर कपड़े, टोपी और चप्पल मिली. इसकी सूचना किसान ने पुलिस को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सूरज वर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर जायजा लिया. पुलिस ने बताया कि यह कंकाल राजू धाकड़ के खेत से बरामद किया है. जहां सरसों की फसल काटने के लिए करीब एक माह बाद मजदूरों से काम शुरू कराया था. फसल काटते समय मजदूरों ने वहां नर कंकाल पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी.

मौके पर पूरे खेत में जांच की गई तो वहीं पास में एक लोवर, टीशर्ट, लाल रंग की टोपी और एक जोड़ी चप्पल भी मिली. जिसे जब्त कर पुलिस ने आस पास गांव में लोगों को बताया. जहां एक वृद्ध घीसी बाई ने उक्त कपड़ों की पहचान करते हुए बताया कि यह मेरे बेटे मानसिंह की है, जो एक माह से लापता है. इसके बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि कंकाल उसी का हो सकता है. इसकी पुष्टि के लिए कंकाल को पहले जिला अस्पताल भेजा गया वहां प्रारंभिक परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने कंकाल काे फॉरेंसिक जांच के लिए भोपाल भेज दिया है.

नहीं कराई थी गुमशुदगी दर्ज

मान सिंह पिछले एक महीने से लापता था लेकिन परिजनों द्वारा इसकी अभी तक थाने पर कोई सूचना दी गई. पुलिस ने जब जानकारी खंगाली तो पता वह एनडीपीएस के मामले में पटियाला जेल में बंद था. वहां से दो साल पहले ही छूटकर आया था इसके बाद से वह गांव में अपने परिवार के साथ ही रहता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details