स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, संदिग्धों पर रहेगी नजर - independence day
नीमच पुलिस और रेलवे पुलिस स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर सतर्क है. किसी भी तरह की लापरवाही न करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों से संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है.
स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
नीमच। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही एक ओर जहां जिले की पुलिस चौकन्ना हो गई है. वहीं रेलवे पुलिस ने भी रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन या आसपास दिखने पर तुरंत सूचना देने की बात कह. 15 अगस्त को लेकर तैयारियां जोरों पर है, ऐसे में पुलिस सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती.