मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, संदिग्धों पर रहेगी नजर

नीमच पुलिस और रेलवे पुलिस स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर सतर्क है. किसी भी तरह की लापरवाही न करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. रेलवे स्‍टेशन के कर्मचारियों से संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

By

Published : Aug 11, 2019, 7:44 AM IST

नीमच। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आते ही एक ओर जहां जिले की पुलिस चौकन्ना हो गई है. वहीं रेलवे पुलिस ने भी रेलवे स्‍टेशन के कर्मचारियों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन या आसपास दिखने पर तुरंत सूचना देने की बात कह. 15 अगस्त को लेकर तैयारियां जोरों पर है, ऐसे में पुलिस सुरक्षा के लिहाज से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती.

स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम
15 अगस्‍त के चलते पूरे देश में सुरक्षा का इंतजाम किए गए है, नीमच के रेलवे स्‍टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा एक आवश्‍यक सूचना प्रसारित की गई है, इस दौरान दोनों ही विभागों के आलाधिकारियों ने रेलवे स्‍टेशन पर कार्य करने वाले वेंडर, रेलवे स्‍टॉफ, सफाई कर्मी, पार्सल हम्‍माल व साईकिल स्‍टेंड संचालकों सहित अन्‍य कर्मचारियों को इकट्ठा किया, जिसके बाद दोनों ही विभागों के आलाधिकारियों ने कर्मचारियों से संदिग्धों पर नजर रखने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details