नीमच।उपनगर नीमच सिटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर चल रहा है. वहां कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई हैं. घटना के बाद शिविर प्रभारी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी हैं. एसपी राकेश मोहन शुक्ला ने बताया कि नीमच सिटी के एक गार्डन में विभिन्न क्षेत्रों से चयनित विद्यार्थियों का 26 दिसंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ किया गया. प्रशिक्षिण के दूसरे दिन 27 दिसंबर को प्रशिक्षण के दौरान दोपहर 12 बजे अचानक पत्थरबाजी होने लगी. जिसके बाद प्रशिक्षार्थियों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
शिविर व्यवस्थापक अनिल पटवा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करता है. इस साल भी चयनित संयुक्त विद्यार्थी शिविर का दो दिवसीय आयोजन उपनगर नीमच सिटी के एक गार्डन में किया जा रहा है. जिसमें जिले के 50 से 60 छात्रों ने भाग लिया है. शिविर में बारी-बारी से सत्र लगाए गए हैं. सत्र में प्रार्थना, भारतमाता की आरती और आनंद सत्र में भजन कीर्तन किए गए.