नीमच। आगामी त्योहार गणेश विसर्जन, मोहर्रम को लेकर जिले के पुलिस कप्तान मनोज कुमार राय और मनासा एसडीओपी संजीव मुले, तहसीलदार गिरीश सूर्यवंशी रामपुरा थाना पहुंचे. जहां थाना प्रभारी शिव रघुवंशी ने रामपुरा नगर का भ्रमण किया और नगर के दोनों समुदाय के लोगों से विशेष रुप से चर्चा की.
नीमच: आगामी त्योहारों को लेकर एसपी ने किया रामपुरा क्षेत्र का भ्रमण - Ganesh Visarjan Neemuch 2020
आने वाले त्योहारों को लेकर एसपी मनोज कुमार राय ने रामपुरा नगर का भ्रमण किया और लोगों को एकता के साथ कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने के लिए कहा. जिसपर लोगों ने भी अपनी सहमति जाहिर की.
एसपी ने किया रामपुरा का भ्रमण
एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि त्योहारों को सौहार्द्र भाव से मनाया जाए, कोई भी समुदाय के लोग सार्वजनिक स्थान पर धर्म का प्रचार नही करेंगे. साथ ही कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का अच्छे से पालन करें, जिसके बाद दोनों समुदाय के लोगों ने इस बात पर अपनी सहमति जताई.
इसके साथ ही रामपुरा नगर की जनता ने प्रशासन को सहयोग करने का आश्वासन दिया, पुलिस कप्तान मनोज कुमार राय ने कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं.