मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच : गांव की बेटी बनी कोरोना योद्धा, हॉस्पिटल में दे रही सेवा - Manasa tehsil

कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए नीमच जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत गांव डांगड़ी की सोनाली जाटव परिवार से दूर उदयपुर के अनंता हॉस्पिटल में मरीजों की देखरेख में पूरा सहयोग दे रही है.

sonali-serving-as-corona-warrior-in-hospital-of-neemuch
गांव की बेटी बनी कोरोना योद्धा

By

Published : Jun 1, 2020, 4:15 AM IST

नीमच।पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य लोग आगे आकर लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं. ऐसे हालातों में नीमच जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत डांगड़ी गांव की सोनाली जाटव कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोरोना योद्धा के रुप में अपनी सेवा दे रही है.

सोनाली पिछले तीन माह से मध्यप्रदेश से हटकर दो सौ किलोमीटर दूर राजस्थान में गांव और परिवार को छोड़कर उदयपुर के अनंता हॉस्पिटल में मरीजों की देखरेख में पूरा सहयोग दे रही है. एक छोटे से गांव की गरीब परिवार की बेटी को इस काम के लिए पूरा गांव सलाम कर रहा है.

देश के साथ प्रदेशों में भी कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसे देखते हुए कई समाज सेवी अपना योगदान दे रहे हैं. साथ ही कई लोग अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details