मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानवता की मिसाल पेश कर रही है नीमच की बेटी, ऐसे कर रही जरूरतमंदों की मदद - रक्तदान शिविर

नीमच की बेटी की अनूठी पहल से आज जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल पा रहा है.

social-work
रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

By

Published : Jul 9, 2020, 3:21 PM IST

नीमच।एक गरीब परिवार में जन्मी रानीराज बनकोलिया अनूठी मिसाल पेश कर रही हैं. पिछले कई सालों से नीमच में रह रही कंजार्डा के एक छोटे से परिवार से रानीराज बनकोलिया समाज सेवा कर रही हैं. रानीराज बनकोलिया कई सालों से NGO खोलने के लिए मदद मांग रही थी, लेकिन किसी ने भी उनकी नहीं सुनी. इसी आस पर उन्होंने एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया, जिसके जरिए जरूरतमंदों को समय पर ब्लड की व्यवस्था उपलब्ध करा रही हैं. महज चंद लोगों के साथ शुरू हुआ ये ग्रुप आज पूरे जिले में एक टीम की तरह काम कर रहा है और जरूरमंदों को समय पर अस्पताल ले जाकर रक्त की कमी पूरा कर रहा है.

रक्तदान कर मनाया जन्मदिन

समाज सेवी रानीराज बनकोलिया अपना जन्मदिन कभी घर पर नहीं मनाती. वे हमेशा अपना जन्मदिन अनाथ आश्रम या गरीबों की मदद कर मनाती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इस साल अपना जन्मदिन घर पर न मनाकर ब्लड बैंक में मनाया, जिसमें कई रक्तदाताओं ने भाग लिया और रक्तदान कर अपना फर्ज निभाया. इस दौरान युवकों के साथ महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हुईं. सभी रक्तदानदाताओं को प्रशंसा पत्र और सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया गया.

रानीराज के पति मजदूर वर्ग से हैं, जो मजदूरी कर अपना शासन चलाते हैं. इनके पति रानीराज के इस नेक काम में हमेशा में उनकी मदद करते हैं. आज इनका एक छोटा सा प्रयास मां एकल सेवा समिति के साथ जुड़कर देश भर में जरूरतमंदों को रक्त की व्यवस्था करा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details