मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन लगवाने आए थे, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग - Youth who were vaccinated violated social distancing

जिले में कोरोना टीका लगवाने आए युवओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. इन सेटरों पर कोई प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंधन नहीं थे, ताकि सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जा सके.

Violation of social distancing at the center
वैक्सीन लगाने आए युवा भूले सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 30, 2021, 6:20 PM IST

नीमच। 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके नई व्यवस्था के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में ऑफलाइन लगाए जा रहे हैं. इस सिस्टम के साथ टीकाकरण केंद्रों पर टीके लगाने की भीड़ लग गई. कोरोना से बचने के लिए टीके लगाने आए थे, लेकिन सोशल डिस्टेसिंग भूल गए. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. इन सेटरों पर कोई प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंधन नहीं थे.

Violation of social distancing at the center

सुबह से लग रहीं युवाओं की भीड़

शनिवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद‌, किसान भवन, और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विष्णु कॉलोनी पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम लेट मिलने के कारण लेट शुरू हुआ था, इसके बाद लंबी-लंबी लाइने लग गई. लोग कोरोना से बचने के लिए टीके लगाने आए थे, लेकिन टीके लगाने के चक्कर सोशल डिस्टेसिंग ही भूल गए। तीनों सेंटरों पर 150-150 वैक्सीन मिली थी.

सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

100% वैक्सीनेशन होने पर ग्राम पंचायत को मिलेगा पांच लाख का इनाम, विधायक विजय पाल सिंह ने की घोषणा

सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां
वैक्सीनेशन के लिए जो लोग लाइन में लगे थे उन्होंने किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा. स्थिति यह रही की सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह खत्म हो गई और एक दूसरे से इतने करीब थे कि संक्रमण ज्यादा से ज्यादा खेल सकता था, लेकिन जिम्मेदारों ने इसके लिए किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की और न ही कोई व्यवस्था की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details