नीमच। सिटी थाना क्षेत्र में आने वाले जमुनिया खुर्द गांव के किसान दशरथ ने 6 आरी अफीम लगा रखी है, जिसमें से डेढ़ आरी अफीम के डोडे तस्कर तोड़ ले गए, जिसकी सूचना गांव के चौकीदार व सिटी थाने में दी गई. लॉकडाउन के चलते किसान खेत पर सोने नहीं जा पाया. जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने अफीम के डोडे पर हाथ साफ कर लिया.
लॉकडाउन का फायदा उठा चोर काट ले गए अफीम के डोडे - Theft in neemuch
नीमच के सिटी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव जमुनिया खुर्द के किसान दशरथ के खेत से तस्कर अफीम के डोडे तोड़ ले गए, जिसकी सूचना मिलते ही 100 डायल मौक पर पहुंची और मामला दर्ज किया.
![लॉकडाउन का फायदा उठा चोर काट ले गए अफीम के डोडे Smugglers steal opium dodges by taking advantage of lockdown](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6607074-451-6607074-1585645060335.jpg)
लॉकडाउन का फायदा उठाकर तस्कर चुरा लेे गए अफीम के डोडे
सूचना मिलते ही 100 डायल मौक पर पहुंची और मामला दर्ज किया. किसान का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते इतनी सख्ती है फिर भी इन चोरों के हौसले बुलन्द हैं, इस सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसान कहीं सुरक्षित नहीं है.