नीमच।नाले में मृत भ्रूण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मनासा थाना क्षेत्र के राम मोहल्ला में कुछ लोगों को नाले के अंदर नवजात भ्रूण दिखाई दिया. घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग नाले के चारों ओर जमा हो गए.
नाले में मिला मृत भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी - Dial 100
नीमच के मनासा थाना क्षेत्र के राम मोहल्ला में कुछ लोगों को नाले के अंदर नवजात भ्रूण दिखाई दिया. घटना की जानकारी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग नाले के चारों ओर जमा हो गए.
मृत नवजात भ्रूण
नाले में मृत भ्रूण मिलने से फैली सनसनी
सूचना पर मनासा पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर मनासा अस्पताल भेजा है. पुलिस के मुताबिक भ्रूण की उम्र करीब 5 माह का बताया जा रहा है. फिलहाल भ्रूण के लिंग की जांच नहीं हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर इस तरह भ्रूण को फेंकने वाले की तलाश व कारणों की जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Aug 2, 2020, 7:40 PM IST