नीमच। एसडीएम ने रानी लक्ष्मी बाई मार्ग के पास स्थित बरसाती नाले में पसरी गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं. मनासा के नए एसडीएम मनीष कुमार जैन ने पिछले सप्ताह ही पदभार संभाला है. उनके आदेश के बाद परिषद अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए शाम चार बजे बरसाती नाले की सफाई करवाई.
गंदगी देख SDM ने कर्मचारियों को लगाई फटकार - Cleaning system
नीमच एसडीएम ने बरसाती नाले पर पसरी गंदगी देख अधिकारियों-कर्मचारियों को फटकार लगाई. जिसके बाद नाले की सफाई कराई गई.
एसडीएम ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ वार्ड 1 , 6 , 11 रामपुरा रोड और आरएलबी का भी जायजा लिया. जगह-जगह गंदगी दिखने पर सफाई कर्मचारियों सहित परिषद अधिकारियों को फटकार लगाई. एसडीएम मनीष कुमार जैन कुमार ने परिषद अधिकारियों से कहा कि शहर में साफ-सफाई और अतिक्रमण को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. परिषद अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शहर को साफ-सुथरा रखा जाएगा. गंदगी के अवलोकन के दौरान परिषद सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, एसआई लोकेन्द्र साधु, शहर दरोगा शोभाराम, दिनेश राठौर सहित अनेक अधिकारी और सफाई कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे.
सीएमओ महेन्द्र वशिष्ठ ने एसडीएम को विश्वास दिलाया कि बरसात के पूर्व परिषद क्षेत्र के सभी नालों की सफाई कर दी जाएगी. वशिष्ठ ने बताया कि इस नाले की सफाई पूर्व में की गई थी, लेकिन कचरा गीला होने के कारण उठाया नहीं गया था. सूखे कचरे को जेसीबी की सहायता से हटा दिया गया है. इसी प्रकार अन्य नालों की सफाई भी कराई जा रही है.