नीमच| प्रदेश में स्कूली बसों में हो रहे हादसों के बाद भी स्कूल प्रशासन की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है. नीमच जिले में प्राईवेट स्कूल की बसों में नियमों का साफ उल्लंघन हो रहा है, जिसके चलते देश के नौनिहलों की जान हमेशा जोखिम में बनी रहती है.
नीमच: हादसों से सबक नहीं ले रहा है स्कूल प्रबंधन, नियमों को दरकिनार कर सड़कों पर दौड़ रही हैं स्कूली बसें - अवैध परिवहन
प्रदेश में स्कूली बसों में हो रहे हादसों के बाद भी स्कूल प्रशासन की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है. नीमच जिले में प्राईवेट स्कूल की बसों में नियमों का साफ उल्लंघन हो रहा है, जिसके चलते देश के नौनिहलों की जान हमेशा जोखिम में बनी रहती है.
मिली जानकारी के अनुसार नीमच जिले में प्राइवेट स्कूल की बसें आरटीओ विभाग के नियमों को नजरअंदाज कर बेफिक्र दौड़ रही हैं. वहीं नीमच जिले में यात्री बसों पर भी अवैध परिवहन हो रहा है. इसी के साथ क्षमता से अधिक सवारियों को बसों में रोजाना देखना नीमच जिले में आम बात हो गई है. बता दें जिले में 34 सीटर बसों में डेढ़ सौ से अधिक सवारी भरकर ले जाना यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है.
बता दें पिछले कुछ दिनों में प्रदेश की स्कूली बसों में अपराध हुए हैं. इसके बाद भी जिले में परिवहन विभाग की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है. जिले की प्राइवेट स्कूलों की बसों में न तो सीसीटीवी कैमरे हैं और न ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.