नीमच।कोरोना वायरस के चलते पिछले 51 दिनों से लॉकडाउन है. साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार बार-बार लोगों से सोशल डिस्टेंस और घरों में रहने के लिए अपील कर रहा है. इसी क्रम में शहरों को सेनिटाइज भी किया जा रहा है. मनासा नगर परिषद अधिकारी नीता जैन के निर्देश के बाद नगर में बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
नीमच : बाहर से आने वाले वाहनों को किया जा रहा सेनिटाइज
मनासा नगर परिषद अधिकारी नीता जैन के निर्देश के बाद नगर में बाहर से आने वाले वाहनों को सेनिटाइज किया जा रहा है.
बाहर से आने वाले वाहनों को किया जा रहा सेनिटाइज
आज नगर परिषद के कर्मचारियों ने डेमो के रूप मे कोर्ट के पास विकास खंड के सामने सेनिटाइज फवारा लगाया. इसी तरह नगर के मेन रोड रामपुरा मन्दसौर रोड और नीमच रोड से नगर में प्रवेश करने वाले वाहनों को सेनिटाइज करने के लिए नगर के मुख्य स्वागत द्वार के पास फवारा लगाया गया. ताकी नगर मे प्रवेश करने वाले वाहन सेनिटाइज होकर ही नगर में प्रवेश करें.