नीमच। लॉकडाउन के दौरान जहां प्रशासन लगातार ग्रामीण बेराजगार परिवारों की मदद कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही है, वही इसे देखते हुए प्रशासन ने नीमच जिले में ग्रामीण स्व सहायता समूह की 30 महिलाओं को कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए पीपीई किट का निर्माण करने का आदेश दिया है. जहां ये महिलाएं कोरोना से बचाव, सुरक्षा कार्य के अंतर्गत अपना योगदान दे रही हैं और इसके साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही हैं.
वही पीपीई किट के लिए कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ भव्या मित्तल ने महिलाओं को प्रेरित किया है, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार मिल सकें.