मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चोरों का अड्डा बना डुंगलावादा गांव, घर के बाहर सो रही महिला के उड़ाए गहने - Dunglavada Village

जिले के डुंगलावादा गांव में घर के बाहर सो रही एक महिला के गले और कान से अज्ञात चोरों ने गहने झपट लिए, जिससे बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. वहीं चोरी की वारदात के दौरान महिला के गले और कान में गंभीर चोटें आईं हैं.

Kent Police Station, Nimach
कैंट पुलिस स्टेशन, नीमच

By

Published : Apr 24, 2021, 8:15 AM IST

नीमच। जिले के डुंगलावादा गांव में घर के बाहर सो रही एक महिला के गले और कान से अज्ञात चोरों ने गहने झपट कर नौ दो ग्यारह हो गए. जिले के डुंगलावादा गांव में अपने माता-पिता से मिलने पहुंची महिला के साथ ये घटना हुई है. घटना के बाद महिला के गले और कान में गंभीर चोटें आईं हैं, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया. हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई है.

माता-पिता से मिलने पहुंची महिला के साथ वारदात

जानकारी के मुताबिकडुंगलावादा गांव में देवकन्या बाई घर के बाहर सो रही थी, इसी दौरान इसी दौरान देर रात करीब 2 बजे तीन अज्ञात बदमाश देवकन्या बाई के पलंग के पास पहुंचे, और चोरी की वारदात को अंजाम दिया. एक व्यक्ति ने महिला के गले से झपट्टा मारकर उनका मंगलसूत्र छीन लिया. इसी तरह अन्य दो व्यक्तियों ने कान पर झपटा मारकर झुमके खींच लिए. महिला के शोर मचाते ही आरोपी मौके से फरार हो गए. इस वारदात में महिला के गले और कान में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद परिजन घायल महिला को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला उसे छुट्टी दे दी गई.

महिला ने की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस

चोरी की वारदात के बाद परिजन घायल महिला को लेकर कैंट थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नीमच:कोरोना के कहर के बीच प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से जमकर लूट!

पहले भी होती रही हैं चोरियां

डुंगलावादा गांव के ही रहने वाले शिवम गुर्जर ने बताया कि गांव में चोरों का आतंक बहुत ज्यादा है. पहले भी छोटी-मोटी चोरियां होती रही हैं. लगभग 5 महीने पहले उनकी और उनके गांव के ही रहने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल लेकर चोर फारार हो गए थे, लेकिन पुलिस अब तक उन चोरों को नहीं पकड़ सकी है. जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details