नीमच। मनासा के टामोटी ग्राम पंचायत क्षेत्र में आने वाले शिवपुरिया गांव के मंदिर की कच्ची सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बरसात के आगमन के साथ ग्रामीणों की परेशानी का भी आगमन हो गया है. कई बार शिकायत के बाद भी आज तक गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.
शिवपुरिया गांव की मुख्य सड़क बरसात के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो जाती है. ये सड़क गांव को चार अन्य गांवों से जोड़ती है. इसके बाद भी प्रशासन की नजर इस तरफ नहीं जा रही है. ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को अवगत भी कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों का कहना है कि इस मामले को लेकर मनासा विधायक को भी जानकारी दी गई, लेकिन सड़क की न तो मरम्मत हुई, न ही कोई कार्रवाई.