नीमच-कुकड़ेश्वर थाना समीपस्थ सांकरिया खेती से टामोटी के बीच दो बाइकों में टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि लोगों को उदयपुर स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया है, थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार गजराज सिंह पिता नाथू सिंह राजपूत की घटनास्थल पर मौत हो गई है, पीछे बैठे बाइक सवाल कंवरलाल पिता राधाकिशन गायरी उम्र 60 साल फूलचंद गायरी उम्र 58 साल करीब निवासी पिपलीया घोटा को उपचार के लिए नीमच भेजा गया है, दुर्घटना को अंजाम देने वाले दोनों लोगों के पैर और हाथ में फैक्चर हुआ है.
आपस में टकराईं दो बाइक, हादसे में एक की मौत दो गंभीर घायल - neemuch news
दो बाइक की आपस में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है.
सड़क हादसा
हादसा होने के बाद ग्रामीणों ने डायल100 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल तक पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.