नीमच।जिला अस्पताल में राजमाता सिंधिया की प्रतिमा लगाने को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर का विधायक दिलीप सिंह परिहार व कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने निरीक्षण किया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने बताया कि पहले जिला चिकित्सालय में राजमाता सिंधिया की प्रतिमा लगाने पर चर्चा की गई थी. उसी सिलसिले में शुक्रवार को चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही प्रतिमा लगाने के लिए जगह चिन्हित की. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, विधायक, सीएमएचओ व नगरपालिका सीएमओ ने चिकित्सालय में निर्माणाधीन और नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया.
नीमचः जिला अस्पताल में लगेगी राजमाता सिंधिया की प्रतिमा - विधायक दिलीप सिंह परिहार
जिला अस्पताल में राजमाता सिंधिया की प्रतिमा लगाने को लेकर जिला चिकित्सालय परिसर का विधायक दिलीप सिंह परिहार व कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने निरीक्षण किया.निर्माणाधीन और नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण भी किया.
Rajmata Scindia's statue will be installed in District Hospital
विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि नीमच व मंदसौर जिले में राजमाता सिंधिया का आना-जाना कई बार होता था. हालाकि पूर्व में भी राजमाता सिंधिया कि प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा जा चुका हैं पर अब इसकी तैयारी के तहत चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया गया है. साथ ही जल्द ही चिकित्सालय परिसर में राजमाता सिंधिया की प्रतिमा स्थापित की जाने कि बात विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कही.