मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच में आफत की बारिश कई इलाकों में पानी भरा, प्रशासन ने खाली कराए कई गांव - mp news

नीमच जिले में पिछले 48 घंटों से हो रही बारिश से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. हालात ये है कि प्रशासन ने कई गांव खाली करा दिये है. गांधी सागर डैम में लगातार पानी के बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है.

आफत की बारिश से लोग हुए बेहाल

By

Published : Sep 15, 2019, 12:26 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 3:17 PM IST

नीमच। पिछले तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. जिले के सैकड़ों गांव का पिछले 48 घंटों से जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा चुका है. सबसे भयावह स्थिति रामपुरा नगर की है. हालात ये है कि सुरक्षा के लिहाज से बनाई गई रिंगवाल के बावजूद भी शहर में पानी घुस गया है.

आफत की बारिश से लोग हुए बेहाल

शहर में जलमग्न की स्थिति को देखते हुए रामपुरा नगर में प्रशासन ने सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया है. कलेक्टर एसपी रामपुरा में ही रात भर मौजूद रहे. जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में लोगों को निचली बस्तियों से निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है.

बचाव और राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की टीम को भोपाल से बुलाया गया है. गांधी सागर डैम क्षेत्र के कई गांव में लोग देर रात तक फंसे हुए थे. जिनका खाने-पीने का इंतजाम भी नहीं था. लोगों को पूरी रात छत पर गुजारनी पड़ी. हालांकि जिले का प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, लेकिन गांधी सागर डैम में लगातार पानी के बढ़ने से स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं. जिले की सभी छोटी-बड़ी नदियां और नाले उफान पर हैं. आलम ये है कि जिले का रेल संपर्क मध्य प्रदेश से टूटा हुआ है. मंदसोर रतलाम की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां रद्द की गई है.

Last Updated : Sep 15, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details