नीमच। रतलाम से नीमच रेलवे ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका हैं. इस पर सुरक्षा पहलुओं का निरीक्षण करने शनिवार को सीआरएस अधिकारी आरके शर्मा स्पेशल ट्रेन से नीमच पहुंचे. ट्रेक निरीक्षण के साथ ही आरके शर्मा ने नीमच रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सीआरएस ने अगले सप्ताह से नीमच-रतलाम ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ने की बात कही है.
रेलवे सुरक्षा अधिकारी ने ट्रैक का किया निरीक्षण, अगले सप्ताह से मिलेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन की सौगात
रतलाम-नीमच रेल ट्रैक काम पूरा होने के बाद ट्रेक का परीक्षण करने सीआरएस अधिकारी स्पेशल ट्रेन से रतलाम से नीमच पहुंचे.
स्पेशल ट्रेन से आए सीआरएस अधिकारी ने रतलाम से नीमच तक सभी रेलवे फाटक और स्टेशन का निरीक्षण किया.वहीं मौजूद कर्मचारियों से चर्चा कर, सवाल-जवाब भी किए. निरीक्षण के दौरान अधिकारी के साथ, रतलाम डीआरएम आरएन सुनकर और चीफ़ इंजीनियर संजीव बोहरा मौजूद रहे.
ये स्पेशल ट्रेन रतलाम से नीमच तक डीजल इंजन से आयी लेकिन नीमच से रतलाम के लिए इलेक्ट्रिक इंजन से रवाना हुई. इंजन निरीक्षण के दौरान देखा कि कहीं ट्रैक पर स्पार्किंग तो नहीं हो रही और ट्रेक सही है या नहीं.