नीमच: धनिया पॉलिशिंग के कारखाने पर चला प्रशासन का डंडा - सल्फर की थैलियां
नीमच में धनिया पॉलिश का काम करने वाली फर्म रोहित ट्रेडर्स के यहां छापे की कार्रवाई की गई. मौके से लगभग 2,540 किलो सल्फर पालिश का धनिया जब्त किया गया है.
धनिया पॉलिशिंग फर्म में प्रशासन की छापेमारी
नीमच। मिलावटखोरी रोकने और लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा नीमच में छापेमार कार्रवाई की गई है. जिला कलेक्टर के निर्देश पर,अपर कलेक्टर ने टीम बनाकर धनिया पॉलिशिंग की फर्म रोहित ट्रेडर्स पर छापेमार कार्रवाई की. मौके पर लगभग 2,540 किलो सल्फर पॉलिश का धनिया जब्त किया.