नीमच। किसान कांग्रेस कमेटी रामपुरा ने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ बस स्टैंड परिसर में धरना दिया . जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव और किसान नेता उमराव सिंह गुर्जर ने किसानों को संबोधित किया. गुर्जर ने कहा कि 'प्रदेश में भाजपा सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है, जिसको न तो किसानों की परवाह है और न ही आम जनता की.
शिवराज सरकार के खिलाफ किसान कांग्रेस का धरना, BJP को बताया किसान विरोधी
नीमच में किसानों की समस्याओं को लेकर किसान कांग्रेस का हल्लाबोल जारी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड के पास धरना दिया. और सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया.
उमराव सिंह गुर्जर ने ये भी कहा कि किसानों की फसलें नष्ट होने की कगार पर हैं, लेकिन कोई कर्मचारी, अधिकारी सर्वे के लिए खेतों तक नहीं पहुंच रहा है, किसान बेबस परेशान हैं, वहीं भारी भरकम बिजली बिलों की वसूली की जा रही है. जो घोर निंदनीय है. किसान नेता ने कहा कि क्षेत्र में कोरोना के चलते बेरोजगारी का आलम है, ऐसी स्थिति में भाजपा सरकार का किसानों और आम जनता के प्रति कोई ध्यान नहीं है, लेकिन किसानों के साथ हमेशा खड़ी रहने वाली कांग्रेस पार्टी किसानों को न्याय दिलाकर रहेगी.
धरना प्रदर्शन को पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सम्राट दीक्षित, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीनिवास डबकरा, हरि गोविंद दीवान, युवा नेता मोहन गुर्जर, सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया, सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता तहसील कार्यालय रामपुरा पर पहुंचे. जहां तहसीलदार रामपुरा को ज्ञापन दिया गया. कार्यक्रम में पूर्व पार्षद हरीश पढ़ायपंथी, अजय दानगढ़, इकबाल पठान, एजाज कुरैशी, खेमराज गुर्जर, अशोक चौधरी, रितु कारा, राजेश सोनी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और किसान उपस्थित रहे.