नीमच। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में राम लला की मंदिर निर्माण के लिए देशभर में निधि संग्रहण किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में नीमच जिले के ग्राम नेवड में बांछड़ा समुदाय की वेश्यावृत्ति करने वाली महिलाओं ने दान स्वरूप राशि दी.
नेवड़ की बांछड़ा समुदाय निधि संग्रहण करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंचे, जहां बस्ती के लोगों ने यथासम्भव निधि समर्पित की. साथ ही निधि संग्रहण के दौरान एक दिव्यांग महिला ने भी दान दिया. यह समर्पण को देख निधि संग्रहण करने पहुंचे कार्यकर्ता प्रफुल्लित हो उठे.