नीमच। नरसिंह चतुर्दशी के मौके पर जावद नगर के अति प्राचीन नरसिंह मंदिर पर पुजारी राकेश पाराशर ने भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर आरती की और राहगीरों को प्रसाद वितरित किया. ये प्राचीन मंदिर 1994 से 2018 तक लगभग 24 वर्षों से बंद पड़ा था, जिसे नगर के समाजसेवी दिलीप बांगड़ की पहल पर प्रशासन ने साल 2018 की नरसिंह चतुर्दशी पर खुलवाया था. इसके लिए बांगड ने तत्कालिन तहसीलदार और पटवारी को एक आवेदन दिया और साथ में मन्दिर के मूल पुजारी पी.डी.बैरागी की सहमति भी कराई थी. जिससे प्रशासनिक अधिकारियों को मंदिर खुलवाने में कोई परेशानी नहीं आई.
मंदिर खुलने के बाद बांगड और मंदिर के आसपास के रहवासियों ने पानी और गंगाजल से मंदिर को धोया. यह सब कुछ साल 2018 के नरसिंह चतुर्दशी को दोपहर में किया गया था. जिसके बाद मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया और नगर के नागरिकों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. वर्तमान में इस मंदिर पर प्रतिदिन सेवा पूजा का कार्य जारी है.