मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अफीम के बीज के भाव अचानक हुए दोगुने, काजू बादाम से महंगा आखिर क्यों बिक रहा पोस्ता दाना?

अफीम की खेती के बाद आखिरी में बचे सूखे डोडे में से पोस्ता दाना यानी अफीम का बीज निकलता है. इसे भारत के अधिकांश राज्यों में खाने के काम में लिया जाता है. कई व्यंजन पोस्ता दाने के बिना नहीं बनते. देश की सबसे बड़ी पोस्ता दाना मंडी नीमच में है.

neemuch big news
अफीम के बीज के भाव

By

Published : Jun 17, 2021, 8:16 PM IST

नीमच।भारत द्वारा तुर्की, चीन समेत अन्य देशों से पोस्ता दाना (Opium seeds) के आयात पर पाबंदी के बाद देश की सबसे बड़ी पोस्ता दाना (अफीम के बीज) की मंडी नीमच में इसके भाव आसमान छू रहे हैं. नीमच में पोस्ता दाना के भाव एक लाख पचार हजार रुपए क्विंटल तक किसानों को मिल रहे हैं जिससे किसान काफी खुश नजर आने लगे हैं.

काजू बादाम से महंगे अफीम के बीज
  • क्या थे पिछले साल के भाव

भारत में 2 वर्ष पहले पोस्ता दाना के भाव 60-70 हजार रुपए क्विंटल थे. अब यह मध्य प्रदेश के नीमच मंडी में दोगुने रेट पर बिक रहा है. अच्छे भाव मिलने के मद्देनजर अब किसान केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह दूसरे देशों से पोस्ता दाना न खरीदे जिससे की किसानों को हर साल लाभ मिल सके.

  • क्या कहते हैं नीमच के व्यापारी

नीमच मंडी के व्यापारी नवल मित्तल का कहना है कि 2019 तक तुर्की से पोस्ता आयात होता था. तब पोस्ता का दाना करीब 500 रुपए किलो में बिकता था. 2 साल से सरकार ने आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि सरकार चाहती है कि किसानों को उनकी उपज का पूरा पैसा मिले. पहले तुर्की का पोस्ता 2800 टन भारत में आता था और 600 टन पोस्ता भारत में पैदा होता था. ऐसे में कम पोस्ता होने के कारण किसानों को अच्छे लाभ मिल रहे हैं .

अफीम के बीज के भाव

नहीं बचे 420 अफसर: जमीन घोटाले को लेकर पूर्व SDM सहित आठ पर मामला दर्ज, पांच गिरफ्तार

  • कैसे निकलते हैं अफीम के बीज

बता दें, अफीम की खेती के बाद आखिरी में बचे सूखे डोडे में से पोस्ता दाना यानी अफीम का बीज (खसखस) निकलता है. इसे भारत के अधिकांश राज्यों में खाने के काम में लिया जाता है. कई व्यंजन पोस्ता दाने के बिना नहीं बनते. देश की सबसे बड़ी पोस्ता दाना मंडी नीमच में है. अच्छे काजू बादाम के भाव भी डेढ़ लाख रुपए क्विंटल तक नहीं पहुंचे हैं. पोस्ता दाना एमपी के अलावा राजस्थान (मेवाड़) में होता है. इन दोनों राज्यों में करीब 60 हजार से ज्यादा अफीम किसान उगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details