मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी के बाद घर पर मास्क बना रही हैं आशा कार्यकर्ता - corona virus pandemic

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर कोई अपना सहयोग दे रहा हैं. नीमच में भी आशा कार्यकर्ता अपनी नियमित ड्यूटी करने के बाद मास्क बना रही हैं और जरुरतमंदों को फ्री में मास्क बांट रही हैं.

post duty asha workers are making mask in neemuch
ड्यूटी के बाद घर पर रियुजेबल मास्क बना रही आशा कार्यकर्ता

By

Published : Apr 15, 2020, 12:03 AM IST

नीमच। कोरोना संक्रमण के बचाव और रोकथाम के लिए नीमच जिले के गांव भरभडीया की आशा कार्यकर्ता अपनी नियमित ड्यूटी के बाद घर पर ही होम मेड मास्क बना रही है. साथ ही गांव में जरुरत मंदों को फ्री में मास्क उपलब्ध करा रही है. आशा कार्यकर्ता कल्पना डागर अपने साथ अन्य दो आशाओं को साथ में लेकर घर पर कॉटन के फेस मास्क बना रही है, जिन्हें उपयोग के बाद धोकर उपयोग किया जा सकता है.

आशा कार्यकर्ता कल्पना ने अभी तक 100 से ज्यादा मास्क बनाकर वितरित भी कर दिए है. साथ ही अन्‍य आशाओं को भी मास्क बनाना सिखा रही हैं. शासन ने भी होम मेड मास्क को काफी प्रभावी माना है. घरों में यदि कॉटन के मास्क बनाकर, पहना जाए तो 70 प्रतिशत तक वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है. आशा कार्यकर्ता द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते विभागीय कार्यो के साथ ही मास्क बनाने का काम भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details