मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नीमच कृषि उपज मंडी में पोस्तादाने ने दिखाए तेवर, 1 लाख के पार पहुंचा भाव - पोस्‍तादाना के दाम

नीमच कृषि उपज मंडी में शनिवार को जिलेभर के किसान अपनी फसल बेचने पहुंचे. मंडी में पोस्‍तादाना के दामों में तेजी देखने को मिली, यहां पोस्‍तादाने का भाव 1 लाख रुपए प्रति क्विंटल के पार पहुंच चुका हैं.

Neemuch Mandi
नीमच मंडी

By

Published : Jun 7, 2020, 2:33 AM IST

नीमच। प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में शनिवार को जिलेभर के किसान अपनी फसल बेचने पहुंचे. मंडी में पोस्‍तादाना के दामों में तेजी देखने को मिली, यहां पोस्‍तादाने का भाव 1 लाख रुपए प्रति क्विंटल के पार तक पहुंच चुका है. मंडी में 22 हजार बोरी से अधिक उपज की आवक हुई. जिलेभर के किसान मंडी में अपनी फसल बेचने पहुंचे. मंडी में संक्रमण के खतरे को देखते हुए व्यापारियों ने किसानों की उपज की खरीदी वाहनों में ही की. वहीं मंडी में पोस्‍तादाना के दामों में तेजी देखने को मिली.

कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते लंबे समय से लॉकडाउन रहा. फिलहाल लॉकडाउन में छूट के बाद नीमच मंडी किसानों के लिए पूर्ण रूप से खोल दी गई है. ताकि पहले की तरह व्यापार शुरू हो सके. शनिवार को मंडी में 22 हजार से अधिक बोरी की आवक हुई है, 14 प्रकार की जिंस आई.

लॉकडाउन से पहले मंडी में करीब 60 से 65 किस्म की उपज आती थी. मंडी में प्रतिदिन 35 से 40 हजार बोरी की आवक होती थी. छूट के बाद मंडी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. मंडी में शनिवार को सबसे ज्यादा गेहूं, लहसुन, मेथी और सोयाबीन की आवक रही. इसके अलावा मंडी में 13 हजार बोरी पोस्ता भी आया है. मंडी में नया पोस्ता आने लगा है. पोस्ता किसानों को बेहतर भाव भी मिल रहे हैं.

पोस्‍तादाना में तूफानी तेजी

लॉकडाउन में रियायत के बाद खुली मंडी में धीरे-धीरे रौनक लौटने लगी है. शनिवार को मंडी में नया पोस्तादान 1 लाख 16 हजार रुपये प्रति क्विंटल के उच्चतम भाव पर बिका. इससे उत्पादक किसान बेहद खुश नजर आए. यह भाव इस सीजन का सबसे उच्चतम भाव माना जा रहा है. वहीं न्यूनतम दाम 82 हजार रुपये क्विंटल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details